बाल लंबे करने का तरीका | Baal Lambe Karne Ke 4 Gharelu Upay

बाल लंबे करने का तरीका?

  baal lambe karne ke gharelu upay in hindi  | बाल लंबे करने का तरीका बताओ/घरेलू उपाय | baal lambe karne ka tarika nuskha in hindi

बाल लंबे करने का तरीका?: बाल हमारे शरीर का एक भाग है जिससे ना केवल हमारी सुन्दरता उजागर होती है बल्कि काले, घने और सुन्दर बाल हमारे व्यक्तित्व को निखारते है, हमारे भीतर आत्मविश्वास का सृजन करते है और साथ ही साथ हमें स्मार्टनेस भी प्रदान करते है लेकिन आज के इस प्रदूषण और चिन्ता के जमाने में बाल लम्बे और सुन्दर कैसे करें एक समस्या बन गई है और इसीलिए हम, आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तार से बाल लंबे करने का तरीका? की पूरी जानकारी प्रदान करेगे।

बाल लंबे करने का तरीका

काले, घने व सुन्दर बाल ना केवल हमारे व्यक्तित्व को निखारते है बल्कि हमें एक सामाजिक स्वीकृति भी देते है और इसीलिए हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से बाल लंबे करने का तरीका पूरे विधि के साथ विस्तार से बतायेगे ताकि आप सभी अपने – अपने बालो को लम्बा, घना व काला करके अपने व्यक्तित्व को निखार सकें।

बाल लंबे करने का तरीका? – पूरी जानकारी

आइए अब हम, आपको विस्तार से कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताते है जिनकी मदद से ना केवल आप अपने बालो को लम्बा कर सकते है बल्कि उन्हें सुन्दर भी बना सकते है जो कि, इस प्रकार  से हैं –

प्याज के रस का प्रयाग करें –

  1. सामग्री – दो प्याज, रुई का टुकड़ा और एक साफ कटोरी।
  2. विधि – एक कटोरी में प्यार को पहले कद्दूकस करके इसका रस निकाल लीजिए और इसके बाद आपको इस रस को अपने बालो की जड़ में बेहद मुलायमपन के साथ लगाना होगा और 30 मिनटो के बाद इसे शैम्पू से धो लेना होगा आदि।
  3. लाभ – प्याज के रस से आपके बालो को भरपूर मात्रा में सल्फर की उर्जा प्राप्त होती है जिससे आपके बाल ना केवल काले होते है बल्कि लम्बे व घने भी होते है।

सफेद बालों को काला कैसे करें? 

कैस्टर ऑयल का प्रयोग करें

  1. सामग्री – बाल लम्बे करने की सामग्री, कैस्टर ऑयल, नींबू का रस, हल्का गुनगुना पानी और एक तौलिया आदि।
  2. विधि – कैस्टर ऑयल को गुनगुणा करके उसमें नीबं का रस मिलाकर उसके मिश्रण से अपने बालो की हल्की – हल्की मालिश करें। मालिश करने के बाद आपको एक साफ तौलिये को गुनगुने पानी में भिगोकर उससे आपके बालो को लगभग 30 मिनट तक ढक कर रखना होगा और इसके बाद आपको अपने बालो को शैम्पू से धो लेना होगा।
  3. लाभ – कैस्टर ऑयल मे, आपको जैतून के तेल की पर्याप्त मात्रा में प्राप्ति होगी जिसकी मदद से ना केव आपको बाल काल, घने और लम्बे होते है बल्कि मजबूत भी होते है। इस विधि के प्रयोग से आपके सिर का बल्ड – सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और दो मुंहे बालो की समस्या में कमी आती है आदि।

एलोवेरा का प्रयोग करें

  1. सामग्री – एलोवेरा पल्प व एक कटोरी।
  2. विधि – एलोवेरो के भीतरी पल्प या जैल को एक साफ कटोरी मे निकाल ले। इसके बाद इस जैल को अच्छे से मिला ले और अच्छे से इससे अपने सिल की मालिश करे और लगभग 1 घंटे तक सूखने दे और अन्त में आप अपने बालो को शैम्पू से धो लें।
  3. लाभ – बालो की लम्बाई बढ़ेगी, बालो में प्राकृतिक कालापन आयेगा, बालो को पोषक तत्वो की प्राप्ति होगी और रुसी का खात्मा होगा आदि।

बालों का रूखापन करें चुटकी में दूर – ये 4 चीज़ मिला कर लगा ले बस…

नारियल का प्रयोग करें

  1. सामग्री – बाल लम्बी करने की सामग्री, नारियल का तेल, नींबू, कपूर, विटामिन ई का कैप्सूल और एक कटोरी।
  2. विधि – एक कटोरी में नागरियल तेल को हल्का गर्म करके उसमे नींबू व कपूर को मिलायें और इस मिश्रण से अपने सिर की हल्के हाथो से मालिश करें व रात में इसी तरह रहने और सुबह होकर शैम्पू से धो लें।
  3. लाभ – नागरियल के तेल से आपके बालो को प्रोटिन की प्राप्ति होगी जिससे आपके बाल काले, घने व लम्बे बनेगे, बालो की चमक बढ़ेगी और बालो में मजबूती आयेगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ कारगर और प्रसिद्ध तरीको के बारे में बताया ताकि आप इनका प्रयोग करके अपने – अपने बालो को काला, घना व लम्बा कर सकें और सुन्दर बालो के साथ एक सुन्दर व्यक्तित्व प्राप्त कर सकें।

अन्त, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे लाइक कीजिए, शेयर कीजिए और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा कीजिए।

घर का काम जल्दी करने के लिए तरीका

Leave a Comment