बालों का गंजापन कैसे दूर करें? Balon Ka Ganjapan Dur Karne Ke Upay

बालों का गंजापन कैसे दूर करें?

बालों का गंजापन कैसे दूर करें | Balon Ka Ganjapan Dur Karne Ke Upay in Hindi | Balon Ka Ganjapan Kaise Dur/door karen in hindi

हमारी सुन्दरता मे चार – चांद लगाने मे हमारे काले, घने और लम्बे बालो का अमूल्य योगदान होता है लेकिन आजकल की अनियंत्रित जीवन शैली, असंयमित खान – पान व कैमिकल्स के भारी प्रयोग से हमे चढ़ते यौवन मे ही गंजेपन का सामना करना पड़ता है जो कि, बहुत बड़ी समस्या है औऱ हमारे किसी भी पाठक को यह समस्या ना हो इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बतायेगे कि, बालों का गंजापन कैसे दूर करें?

गंजेपन की समस्या, केवल एक समस्या नहीं बल्कि आपके एक मृत्यु के समान है क्योंकि गंजापन होने पर ना केवल हमें सामाजिक तौर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, लोग हमारा मजाक उडाते है, हमसे दूरी बनाने लगते है औऱ हम आन्तरिक व मानसिक तौर पर बुरी तरह से नकारात्मक भी हो जाते है जिससे हमारा सार्वजनिक व निजी जीवन बेहद दुष्रभावित हो जाता है लेकिन हमारे किसी भी पाठक के साथ ऐसा ना हो इसी लक्ष्य से हम इस आर्टिकल को लिख रहे हैं।

अन्त, इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बतायेगे कि, गंजेपन का क्या कारण और बालों का गंजापन कैसे दूर करें जिसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अन्त तक हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहना होगा।

balo ka ganjapan kaise dur kare

बालों का गंजापन कैसे दूर करें – अपनायें इन घरेलू उपायो को?

  1. रात मे भिगोई हुई मेथी को गाढ़ी दही मे मिलाकर बातो की जड़ो मे लगायें व कुछ समय बाद धो लें,
  2. पीसे हुए उडद के दाल का पेस्ट बनाकर रात को बालो की जड़ो मे लगायें,
  3. मुलेठी, दूध व चुटकी भर केसर के लेप का प्रयोग करें,
  4. गंजेपन वाले स्थान पर हरी व ताजा धनिया के पेस्ट का प्रयोग करें,
  5. ताजे औऱ कसे हुए केले का गूदा निकाल लीजिए और उसमे नीबूं का रस मिलाकर उसका एक पेस्ट बना लीजिए औऱ अपने सिर के बालो की जड़ो तक लगाई जिससे आपको त्वरित राहत प्राप्त होगा,
  6. यदि आपको बाल झड़ना शुरु हुआ है तो आपको तुरन्त एक ताजा प्याज को दो टुकडो मे काट लेना होगा औऱ इसके एक टुकड़े को गंजेपन वाले स्थान पर रोज रगड़ना होगा जिससे आपक बाल झड़ना बंद हो जायेगा,
  7. बालों का गंजापन दूर करने के लिए आप जैतून का तेल, बादाम का तेल व आंवले के तेल से अपने सिर की नियमित मालिश या मसाज करें,
  8. आंवला चूर्ण व नीम की पत्तियो को उबालकर उसका एक पेस्ट बना सकें और इसके सेवन से अपने सिर के गंजेपन को रोक सकते है,
  9. अपने खान – पान मे लहसून का अधिक मात्रा मे प्रयोग करें,
  10. नीम के तेल से झड़ते हुए बालो की मालिश करें औऱ
  11. पीसे हुए कलौंजी से अपने सिर को धायें आदि।

Balo Ko Mota Karne Ka Tarika

Balon Ka Ganjapan Kaise Dur Karen in Hindi 

  1. अपने खान – पाने व जीवन शैली मे सुधार करें,
  2. बार – बार बालो को छूने से बचें,
  3. बालो पर अलग – अलग प्रकार के कैमिकल्स का प्रयोग ना करें,
  4. बडे मुंह बाली कंघी का प्रयोग करें,
  5. बालो को प्रतिदिन ना धोयें,
  6. बालो मे हल्के – हल्के कंधी करें,
  7. बांलो का कसकर ना बांधे,
  8. भरपूर् मात्रा मे पौष्टिक आहार का सेवन करें,
  9. हरी पत्तेदार व रसदार सब्जियो का सेवन करें आदि।

सारांश

आप सभी युवक – युवतियो के बेहतर स्वास्थ्य सदा बने रहने वाले आपको यौवन को बरकार रखने के लिए हमने आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बताया कि, बालों का गंजापन कैसे दूर करें? ताकि आप अपने Balon Ka Ganjapan की समस्या को समय रहते दूर कर सकें और अपने यौवन को निखारते हुए एक सुन्दर व आत्मविश्वास पूर्ण जीवन जी सकें।

हेयर फॉल कैसे रोके घरेलू उपाय 

Leave a Comment