क्या आप भी है Dry Skin से परेशान…. तो आजमाएं 5 असरदायक घरेलू नुस्खे

ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय गर्मी में?

dry skin ke liye gharelu upay/nuskhe in hindi | dry skin ko kaise theek/soft/hataye/thik kare in hindi | dry skin ke liye face pack | home remedies for dry skin on face in summer in hindi | ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपचार/उपाय/फेस पैक 

दोस्तों क्या आप भी है Dry Skin से परेशान, तो आप यहाँ पर आजमाएं 5 घरेलू नुस्खे जो बहुत ही असरदायक साबित होंगे। ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय गर्मी में: गर्मियो का मौसम शुरु हो गया है और इसी वजह से हमारे अनेको युवक – युवतियो को अपने – अपने चेहरे की त्वचा की चिन्ता सताने लगी है और इसीलिए गर्मी के मौसम में, आपकी त्वचा चमचमाती और महकती रहे इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से बतायेगे कि, ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय गर्मी में?

हम अपने इस आर्टिकल में, आपको एक नहीं बल्कि अनेको घरेलू उपायो के बारे में बतायेगे जिनकी मदद से आप ना केवल गर्मियो के मौसम में, अपनी रुखी त्वचा को सुन्दर, स्वस्थ और आकर्षक बना सकें जिसक लिए आपको अन्त तक हमारे इस आर्टिकल को प़ढ़ना होगा ताकि आप इसकी पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय

Dry Skin/ रुखी त्वचा क्या होती है?

त्वचा शरीर की सबसे बाहरी परत होती है जिस पर सूर्य की किरणे सबसे पहले पड़ती है जिसकी वजह से इनके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना सर्वाधिक होती है। हम आपको बता दे कि, आपकी त्वचा पर नमी की एक हल्की परत होती है और लम्बे समय तक गर्मी या धूप में रहने से यह परत समाप्त हो जाती है और आपको अपनी त्वचा में, खिचांव महसूस होने लगता है और इसे ही ड्राई स्किन / रुखी त्वचा कहते है।

Dry Skin के क्या कारण है?

आइए अब हम आपको विस्तार से बताते है कि, ड्राई स्किन / रुखी त्वचा के क्या कारण होते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. चेहरे की त्वचा में, रुखेपन का प्रमुख कारण त्वचा में नमी की कमी होती है,
  2. लम्बे समय तक धूप में रहने से हमारी त्वचा रुखी हो जाती है,
  3. लगातार काम करने की वजह से हमारे शरीर से अत्यधिक पसीना छूटने लगता है जिसकी वजह से त्वचा में नमी की कमी होती है और हमारी त्वचा में, रुखापन आ जाता है,
  4. चेहरे को सुन्दर या आकर्षक बनाने के लिए बाजार में, उपलब्ध अलग – अलग प्रकार के क्रिमो व पाऊडरो के प्रयोग से भी हमारे चेहरे की त्वचा में, रुखापन आता है,
  5. चर्म रोग की वजह से भी हमारी स्किन ड्राई होती है औऱ
  6. अन्त में, उम्र के बढ़ने से भी हमारी त्वचा में, ड्राईनेस आती है आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, चेहरे की त्वचा ड्राई / रुखी क्यूं होती है।

इसे भी पढ़े जानिए सेंधा नमक के फायदे और नुकसान

ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय गर्मी में (Garmi Me)

आइए अब हम आपको विस्तार से ड्राई स्किन की समस्या को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपायो के बारे में बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. शहद के असरदारक पैक का प्रयोग करें

अपने चेहरे के रुखेपन को दूर करने के लिए व चेहरे की त्वचा को कोमल बनाने के लिए आप शहद का प्रयोग कर सकते है जिसके लिए आपको शहद को हल्के हाथो से अपने चेहरे पर मलना होगा और 10 मिनट तक छोड़ देना होगा।

इस विधि का दिन में कम से कम 1 बार प्रयोग जरुर करें ताकि आपकी त्वचा कोमल, आकर्षक और मुलायम बन सकें।

इसे भी पढ़े White बालों को रोकने का घरेलू इलाज

  1. जैतून के तेल का प्रयोग करें

अपने चेहरे की ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप जैतून व लेवेंडर के तेल का एक मिश्रण तैयार कर ले और इसे अपने चेहरे पर लगायें व कुछ समय बाद सूती कपड़े से हल्के – हल्के पोछ ले और विधि के कुछ दिनो तक पालन करने के बाद आपको आपकी त्वचा में, निखार देखने को मिलेगा।

  1. दूध की मलाई से लाये अपनी रुखी त्वचा में निखार

रुखी त्वचा में निखार लाने और उसे तंदुरुस्त बनाये रखने में, दूध की मलाई का प्रयोग एक रामबाण ईलाज माना जाता है जिसकी मदद से ना केवल आपके चेहते की त्वचा में, निखार आता है बल्कि  आपके चेहते की त्वचा अत्यधिक कोमल व सुन्दर हो जाती है।

  1. बादाम के तेल क प्रयोग करें

चेहरे की त्वचा को निखार प्रदान करने व उसके रुखेपन को दूर करने के लिए आप बादाम तेल का प्रयोग कर सकते है जिसके लिए आप बादाम का तेल व जिरेनियम तेल का एक मिश्रण तैयार कर लें और इससे अपने चेहरे की रोज रात को सोने से पहले हल्के हाथो से मसाज करें जिससे आपको निश्चित तौर पर कुछ ही दिनो में, कोमल औऱ मुलायम त्वचा प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़े 2 मिनट में बाल लंबे करने का तरीका

  1. नारियल का तेल

चेहरे की त्वचा का ड्राईनेस दूर करने के लिए आप नियमित तौर पर नागरिय तेल का प्रयोग कर सकते है जिससे आपके चेहरे की त्वचा कोमल और मुलायम होती है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से अपने चेहरे की त्वचा के रुखेपन को दूर करने के सभी उपायो के बारे में बताया।

त्वचा को रुखा होने से कैसे बचायें?

आइए अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, अपनी त्वचा को रुखा होने से कैसे बचा सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. अपनी जीवन – शैली में बदलाव लायें

लम्बे समय तक धूप में रहना या फिर बाहर के काम करने की वजह से हमारी त्वचा में रुखापन आता है और इसीलिए हमे अपनी जीवन – शैली में बदलाव लाना होगा।

  1. खान – पान का विशेष ध्यान रखें

अपने चेहरे की त्वचा को रुखेपन से बचाने व कोमल औऱ मुलायम बनाने के लिए आपको अपने खान – पान में बदलाव करना होगा जिसके लिए आप एक विशेष डाएट ले सकते है जिसमें – पपीता, तरबूज, खऱबूजा, गाजर, कद्दू व हरी सब्जियो का सेवन कर सकते है आदि।

इस प्रकार हमने आपको कुछ तरीके बताये जिनकी मदद से आप अपनी त्वचा को रुखा होने से बचा सकते है।

अपने इस आर्टिकल मे, हमने आप सभी युवाओं को विस्तार से ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय  के बारे में बताया व साथ ही साथ अपनी रुखी त्वचा को कोमल व मुलायम बनाने के लिए सभी संभव घरेलू उपायो के बारे में बताया ताकि आप इन तरीको का प्रयोग करके अपनी त्वचा को कोमल व मुलायम बना सकें।

Leave a Comment