Quick Links
Chehre/Face Par Glow Kaise Laye
चेहरे पर GLOW कैसे लाए | चेहरे पर चमक लाने के लिए क्या करें/घरेलू नुस्खे/खाना चाहिए/लगाना चाहिए/खाएं | फेस पर ग्लो कैसे लाए टिप्स इन हिंदी | face par glow kaise laye gharelu nuskhe/upay/best tips in hindi
चारो तरफ अंधाधुंध हो रहे प्रदूषण की वजह से ना केवल हमारा शारीरिक स्वास्थ्य दुष्प्रभावित हुआ है बल्कि हमारे चेहरे की चमक व ग्लो भी बुरी तरह प्रभावित हुई है और इसीलिए हम आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बतायेगे कि, आप अपने Chehre/Face Par Glow Kaise Laye in Hindi
अपने इस आर्टिकल मे, हम आपको कुछ अचूक उपायो के बारे में बतायेगे जिसकी मदद से आप ना केवल अपने Chehre Par Glow ला पायेगे बल्कि अपने चेहरे की चमक को भी बढ़ा पायेगे और एक सुन्दर से चेहरा प्राप्त कर पायेगे।
अन्त, हमारा यह आर्टिकल पूरी तरह से Chehre Par Glow Kaise Laye? पर आधारित होगा जिसका पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
चेहरे पर चमक लाने के लिए क्या करें
अब हम आप भी युवाओँ को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, Chehre Par Glow Kaise Laye? जो कि, इस प्रकार से है –
सप्ताह में 2 बार चेहरे की बादाम तेल से मालिश करें
- बादाम तेल को चेहरे की त्वचा व निखार के लिए अति – उपयोगी माना जाता है और इसीलिए अपने चेहरे पर प्राकृतिक चिमक व ग्लो प्राप्त करने के लिए आपको सप्ताह में कम से कम 2 बार अपने चेहरे पर बादाम तेल से मालिश करनी चाहिए जिससे आपके चेहरे पर टोन आयेगा और आपके चेहरे में निखार देखने के मिलेगा।
इसे भी पढ़े: चेहरे के दाने कैसे हटाए?
चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय
हफ्ते में 1 बार नीबूं व बेसन का फेसपैक लगायें
अपने चेहरे को प्राकृतिक निखार देने के लिए औऱ अपने चेहरे पर प्राकृतिक टोन प्राप्त करने के लिए आपको सप्ताह में कम से कम 1 बार नींबू व बेसन का फेसपैक लगाना चाहिए जिसकी पूरी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको 2 बड़े चम्मच से ताजा बेसन लेना होगा,
- इसमें आपको ताजे नीबू की कुछ बूंदो / रस को लेना होगा औऱ
- अन्त में, आपको इसे मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना होगा जिसे आपको अपने चेहरे पर लगाना होगा और सूखने के बाद आपको इसे ताजे पानी से धो लेना होगा जिससे आपको चेहर की चमक व रौनक मे निखार देखने मिलेगा।
दिन में 8 से लेकर 12 गिलास पानी जरुर पायें
चेहरे की चमक और रंगत को निखारने के लिए हमें पानी पीना चाहिए औऱ यदि आप त्वरित परिणाम चाहते है तो आपके लिए दिन में कम से कम 1 से लेकर 12 गिलास पानी का सेवन करना होगा जिससे ना केवल आपके स्वास्थ्य का विकास होगा बल्कि आपके चेहरे की चमक भी ब़ढ़ेगी।
इसे भी पढ़े: Eye डार्क सर्कल हटाने के उपाय
Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Nuskhe
नारियर पानी का सेवन करें
चेहर की चमक को बढाने और निखार प्राप्त करने के लिए हमें नियमित तौर पर नारियल पानी का सेवन करना चाहिए जिससे ना केवल हमारे पेट मे ठंडक बनी रहती है बल्कि हमारे चेहरे की चमक भी देखने लायक होती है।
चेहले की चमक बढ़ाने के लिए गर्मियो में खीरा जरुर खायें
हम आपको बताना चाहते है कि, गर्मियो का मौसम जहां एक तरफ हमारे चेहरे की त्वचा को झुलसा देता है तो वहीं गर्मियो मे अनेको ऐसे फल व सब्जियां मिलते है जिससे ना केवल हमारे स्वास्थ्य का विकास होता है बल्कि हमारे चेहरे का भी निखार बढ़ता है और इसीलिए हम आपको बताना चाहते है कि, चेहरे की की चमक को बढ़ाने के लिए खीरा जरुर खाना चाहिए जिससे ना केवल आपके पेट को ठंडक प्राप्त होती है बल्कि आपके चेहरे की चमक भी बढती है आदि।
अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी को विस्तार से ना केवल Chehre Par Glow Kaise Laye? के बारे में बताया बल्कि आपको चेहर पर चमक लाने के लिए अलग – – अलग उपायो के बारे मे बताया ताकि आप इन उपायो का प्रयोग करके आसानी से अपने चेहरे की चमक को बढा सकें औऱ एक सुन्दर व चमकदार चेहरा प्राप्त कर सकें
इसे भी पढ़े: सांवले रंग को गोरा कैसे करें