2 मिनट में बाल लंबे करने का तरीका | How To Grow Hair Very Fast in Hindi

2 मिनट में बाल लंबे करने का तरीका 

how to grow hair very fast in hindi | बालों को जल्दी बढ़ाने/लम्बा के उपाय | balo ko jaldi lamba kaise kare/badhaye

दोस्तों यह कहने की बात होती है कि “2 मिनट में बाल लंबे करने का तरीका” जबकि आप खुद ही बताये की मिनट में बाल लम्बे कैसे हो सकते है। लकिन हाँ यहाँ पर आपको बाल लम्बा करने के बहुत से नुस्ख़े या घरेलू उपाय मिल जायेंगे जिसको आज़मा कर आप अपने बाल कुछ ही दिनों में बहुत अच्छी ग्रोथ देख सकते है।

यह सिरका धीरे से खोपड़ी को साफ करता है और बालों के पीएच संतुलन को बनाए रखता है जिससे बालों का विकास तेज होता है।
विधि: एक बड़े बैच के लिए एक लीटर पानी में 75 मिलीलीटर या एक छोटे बैच के लिए एक कप गर्म फ़िल्टर्ड पानी में 15 मिलीलीटर मिलाकर पतला घोल बनाना शुरू करें।

2 मिनट में बाल लंबे करने का तरीका

इस घोल को लगाने के लिए, इस घोल को सर पर कुछ देर लगा रहने दे और धो ले यह आपके बालों को एक अतिरिक्त चमक भी देगा और बालों के विकास को बढ़ावा देगा। हमें यकीन है, बालों के विकास के लिए ये घरेलू उपचार आपको पसंद आएंगे।

बालों की ग्रोथ के लिए करें प्याज के रस का इस्तेमाल

यह उपाय सबसे प्रभावी और सबसे पुराने में से एक माना जाता है। (नए बालों के विकास के लिए उपाय) इसके पीछे का कारण यह है कि इसमें सल्फर होता है जो ऊतकों में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और बालों के पुन: विकास में मदद करता है। (how to grow hair very fast in hindi) इसके इस्तेमाल से सर से तेज़ गंध तो ज़रूर आएगी लेकिन सर को धोकर गंध चली जायगी।

इसे भी पढ़े White बालों को रोकने का घरेलू इलाज

इसे भी पढ़े: बालों का रूखापन करें चुटकी में दूर – ये 4 चीज़ मिला कर लगा ले बस…

अपने बालों के लिए प्याज के रस का उपयोग कैसे करें?

इस उपाय को आजमाने के लिए प्याज के कुछ स्लाइस काट लें और उसका रस निचोड़ लें (या तो उसे मसल कर या कद्दूकस कर लें) और इसे बालों की जड़ में लगभग 10-15 मिनट के लिए लगाएं। के बाद आप अपना सर किसी भी शैम्पू से धो सकती है।
यह प्रतिकिया आपको हफ्ते में दो बार करनी होगी। यदि आप इस विधि को एक से दो माह तक करते है तो आपको खुद अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े : Baal Lambe Karne Ke 4 Gharelu Upay

Leave a Comment