गर्दन का कालापन कैसे दूर करें
Neck Ka Kalapan Kaise Dur/door Kare | gardan ka kalapan hatane ka upay/tarika/nuskha in hindi | how to remove darkness from neck in hindi
गर्दन का कालापन ना केवल आपकी प्राकृतिक सुन्दरता को प्रभावित करता है बल्कि सार्वजनिक स्थलो पर शर्मिदंगी का कारण भी बनता है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बतायेगे कि, गर्दन का कालापन कैसे दूर करें?
अच्छा, सुन्दर और स्मार्ट दिखना हर किसी की पहली ख्वाहिश होती है जिसके लिए हम लाखो जनत करते है लेकिन इन सबके बावजूद यदि आपको सार्वजनिक स्थलो पर अपने गर्दन के कालेपन की वजह से शर्मिदंगी उठानी पडे तो क्या हो लेकिन आपके साथ ऐसा कुछ ना हो और एक सुन्दर जी पायें इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से बतायेगे कि, गर्दन का कालापन कैसे दूर करें?
अन्त, हम, आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से गर्दन का कालापन कैसे दूर करने के लिए अनेको उपायो बारे में बतायेगे जिनकी मदद से आप अपने गर्दन के कालेपन को दूर कर पायेगे औऱ एक सुन्दर गर्दन के साथ एक सुन्दर जीवन जी पायेगे।
Neck Ka Kalapan Kaise Dur Kare
आइए अब हम आपको विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, गर्दन का कालापन कैसे दूर करें जिसके लिए हम कुछ बिंदुओँ की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
लगातार मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें
गर्दन हमारे शरीर का वो हिस्सा होती है जहां पर सूरज की धूप सीधी पडती है और हवा ना मिलने की वजह से इसमें धीरे – धीरे मैल, कालेपन के रुप में जमने लगता है और इसीलिए आपको चाहिए कि, आप अपने गर्दन के कालेपन के दूर करने के लिए लगातार मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें जिससे ना केवल गर्दन की त्वचार का विकास होगा बल्कि आपके शरीर की सुन्दरता में भी निखार आयेगा।
सन्सस्क्रीन का प्रयोग करें
अपने गर्दन के कालेपन के दूर करन के लिए आप सभी को स्नसक्रीन का प्रयोग करना चाहिए जिसकी मदद से ना केवल आपके गर्दन की त्वचा का स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि गर्दन की कालेपन की समस्या में भी कमी आती है।
सेब के सिरके का प्रयोग करें
- अपने गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप सभी को सेब के सिरके का प्रयोग करना चाहिए,
- गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आपको सेब के सिरके की कुछ बुंदो को लेना होगा और पानी में, मिलाना होगा,
- इसके बाद आपको इसमें रुई डुबोकर अपने गर्दन के प्रभावित हिस्सो पर लगाना होगा व इसके नियमित प्रयोग से आपको निश्चित तौर पर गर्दन के कालेपन से छुटकारा मिलेगा और आप एक साफ गर्दन प्राप्त कर पायेगे आदि।
बेकिंग सोड़ा का चमत्कारी प्रयोग करें
- बेकिंग सोड़ा वो सोड़ा होता है जो कि, चेहरे की कोशिकाओ को गरहाई तक साफ करने के लिए जाना जाता है और इसीलिए आपको अपने गर्दन के कालेपन के दूर करने के लिए कुछ बेकिंग सोड़ा लेना होगा,
- बेकिंग सोडा लेने के बाद आपको इसे हल्की रुई के साथ अपने गर्दन के काले हिस्सो पर लगाना होगा,
- और कुछ ही समय बाद आपको साफ व ताजे पानी से इसे धो लेना होगा जिससे निश्चित तौर पर आपको गर्दन के कालेपन से मुक्ति मिलेगी और आपका गर्दन की त्वाचा का स्वास्थ्य बेहतर होगा।
आलू के रस का प्रयोग करें
- अपने गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप सभी आलू के रस का प्रयोग कर सकते है जिसमें कई गुणकारी गुण होते है,
- सबसे पहले आपको ताजे आगू का रस प्राप्त करना होगा,
- इसके बाद आपको आलू के रस को अपने गर्दन के हिस्से पर लगाना होगा और
- अन्त में, आपको साफ पानी से धो लेना होगा जिससे कुछ ही समय में आपको असर दिखाई देगा आदि।
नीबूं व शहद के मिश्रण का प्रयोग करें
- गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप नीबूं व शहद के मिश्रण का प्रयोग कर सकते है जिसके लिए आपको शहद के साथ में नीबूं के रस को मिलाना होगा और इसका एक पेस्ट तैयार करना होगा,
- इसके बाद आपको इस पेस्ट को अपने गर्दन के काले हिस्से पर लगाना होगा और
- कुछ समय बाद सूखने पर आपको ताजे पानी से धो लेना होगा जिसके नियमित प्रयोग से आपके गर्दन के कालेपन की समस्या का समाधान हो जायेगा आदि।
अन्त, उपरोक्त सभी उपायो को अपनाकर ना केवल आप अपने गर्दन के कालेपन को दूर कर सकते है बल्कि अपने एक सुन्दर चेहरा प्राप्त कर सकते है।
क्या आप भी है Dry Skin से परेशान…. तो आजमाएं 5 असरदायक घरेलू नुस्खे
इस प्रकार हमने आपको विस्तार से गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए सभी संभव उपायो के बारे में बताया ताकि आप सभी इन तरीको का प्रयोग करके अपने गर्दन के कालेपन को दूर कर पाये और एक सुन्दर गर्दन प्राप्त कर पायें।
अन्त, आर्टिकल पंसद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करे ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।
फ्री में पैसे कैसे कमाए – बिना Invest किए पैसे कमाने का तरीका