डार्क सर्कल हटाने के उपाय | How To Remove Dark Circles In Hindi

डार्क सर्कल्स हटाने के उपाय

How To Remove Dark Circles In Hindi | Dark Circles Kaise Hataye/khatam kare/ | aankh ke niche kalapan kaise hataye | डार्क सर्कल हटाने के लिए घरेलू उपाय | how to remove dark circles at home naturally in hindi 

क्या हो अगर आप सुन्दर, आकर्षक औऱ स्मार्ट दिखने के लिए लाखों रुपय खर्च करें लेकिन आपकी आंखो के नीचे पड़े काले धब्बे आपको बुढा या फिर मुरझाया हुआ दिखाये , सच पूछिए तो ये कल्पना भी जी को झकझोर देती है औऱ ऐसा हमारे किसी भी पाठक के साथ ना हो इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से  बतायेगे कि, डार्क सर्कल हटाने के उपाय?

सुन्दर, चंचल औऱ आकर्षक दिखना हर किसी का अधिकार है लेकिन आजकल की तनाव भरी जिन्दगी, गला – काट प्रतिस्पर्धा औऱ प्रदूषण हमारे इस अधिकार का हनन करती हुई दिखाई देती  है जिसका परिणाम हमें , आखें के नीचे डार्क सर्कल के रुप में देखने को मिलता है।

how to remove dark circles in hindi

अन्त, आप सभी कम समय में अपनी आंखो के नीचे पड़े काले धब्बो को समाप्त कर सकें औऱ डार्क सर्कल की अपनी समस्या का समाधान कर सके इसके लिए हम आपको विस्तार से आर्टिकल मे, बतायेगे कि, डार्क सर्कल हटाने के उपाय जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

डार्क सर्कल क्या होते है?

सरल भाषा में कहें तो आपकी आंखों के नीचे पडे काले धब्बो या निशान को ही वैज्ञानिक भाषा मे, डार्क सर्कल कहा जाता है जिससे ना केवल हमारा व्यक्तित्व दुष्प्रभावित होता है  बल्कि हमारा करियर भी कहीं ना कहीं दुष्प्रभावित होता  है लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए हम आपक विस्तार से इस आर्टिकल मे, बतायेगे कि, डार्क सर्कल हटाने के उपाय?

बालों का रूखापन करें चुटकी में दूर – ये 4 चीज़ मिला कर लगा ले बस…

डार्क सर्कल हटाने के उपाय?

आइए अब हम आपको कुछ घरेलू नुस्खो के बारे में बताते है जो कि, ना केवल आपको डार्क सर्कल्स से मुक्ति देंगे बल्कि आपके सुन्दर व आकर्षक व्यक्तित्व को भी निखारेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

ठंडे दूध से हटायें अपने डार्क सर्कल

  • अपनी आंखो के नीचे बन चुके डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए आप सभी ठंडे दूध का प्रयोग कर सकते है,
  • इसके लिए आपको एक कटोरी में ठंडा दूघ लेना होगा,
  • अब आपको इसमे रुई डुबोकर अपने आंखो के डार्क सर्कल्स वाले हिस्से पर लायें औऱ 20 मिनट तक लगा ही रहने दें और
  • अन्त में इसे ताजे पानी से धो लें जिससे और ऐसा नियमित करने के सा पोक निश्चित तौर पर आंखो के नीचे काले धब्बो अर्थात् डार्क सर्कल्स से मुक्ति मिलेगी।

सांवले रंग को गोरा कैसे करें

गुलाब जल व दूध के चमत्कारी मिश्रण से हटायें अपने डार्क सर्कल्स

  • एक समान मात्रा मे, ठंडा दूध व गुलाब जल लेकर उसका एक मिश्रण तैयार करें,
  • इसके बाद आपको इसमें साफ रूई को भिगोकर पूरे 20 मिनट तक अपनी आंखो पर लगाये रखना होगा और
  • अन्त मे, 20 मिनट के बाद आपको इसे धो लेना होगा जिससे ना केवल आपके चेहर के डार्क सर्कल्स में कमी आयेगी बल्कि आप अपने चेहरे में ताजगी महसूस करेंगे आदि।

बादाम तेल व दूध  का प्रयोग करें

  • अपने डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए आप बादाम तेल व दूध का प्रयोग कर सकते है,
  • इसके लिए आपको बराबर मात्रा मे बादाम तेल व ठंडा दूध  लेना होगा,
  • इसके बाद आपको इसे मिलाना  होगा,
  • अच्छे से मिलाने के बाद आपको इसमें रुई भिगोकर अपने डार्क सर्कल्स पर लगाना होगा औऱ
  • 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लेना होगा आदि।

डार्क सर्कल को ठीक करने का त्वरित तरीका

  • अपना सिर ऊपर उठाएं (जब आप सोते हैं)
  • एक ठंडा संपीड़न लागू करें
  • अपनी आंखों पर ठंडा ग्रीन टी बैग लगाएं
  • जब भी आप साथ हों तो अतिरिक्त नींद लें
  • 2 चम्मच हल्दी को एक चम्मच दही और नींबू में मिलाकर अपने काले घेरों पर लगाएं
  • खीरे और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिला लें और फिर एक कॉटन बॉल का उपयोग करके अपने अंडर आई सर्कल को अपनी त्वचा पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर रैकून को प्राकृतिक रूप से ठीक करने के लिए इसे गर्म पानी से धो लें।
  • रोज रात को सोने से पहले आंखों के नीचे ठंडा दूध लगाने से काले घेरे दूर होते हैं और आंखों की झुर्रियां कम होती हैं
  • 1 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच दूध और रुई के फाहे को मिलाकर आंखों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर धो लें। दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो डार्क सर्कल और फुफ्फुस से छुटकारा पाने में मदद करता है
  • आलू के स्लाइस को काट कर 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें, अब आलू के ठंडे स्लाइस को अपनी आंखों पर लगाएं, इससे आंखों के काले घेरे और आंखों के नीचे की झुर्रियां कम हो जाएंगी।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से डार्क सर्कल हटाने के उपाय बताये जिसकी मदद से ना केवल आप अपने आंखों के डार्क सर्कल्स को हटा सकते है औऱ एक सुन्दर, आकर्षक और दिल- जीत पा सकते है।

गर्दन का कालापन कैसे दूर करें

How To Remove Dark Circles – इन बातो का रखें ध्यान ?

  1. समय से सोयें,,
  2. रात में देर तक ना जागे,
  3. अंघेरे में टी.वी या स्मार्टफोन ना देखें,
  4. किभी बात की चिन्ता ना करें और
  5. रात मे सोने से पहले अपने आंखों को ताजे पानी से जरुर धोएं आदि।

आप सभी युवक – युवतियो के सुन्दर, मन – भावक व जिन्दादिल चेहरो की रौनक औऱ चमक को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हमने आपको विस्तार से  ना केवल डार्क सर्कल हटाने के उपाय के बारे में बताया बल्कि आपको पूरी विधि की जानकारी प्रदान की ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें और एक सुन्दर, आकर्षक व दिलजीत चेहरा प्राप्त कर सकें।

आशा है कि, आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट जरुर करेंगे।

Leave a Comment