चेहरे के दाने कैसे हटाए? | Face Se Pimples Kaise Hatane Ke Upay/Tarika

चेहरे के दाने कैसे हटाए?

Chehre se dane pimple kaise hataye |Face Se Pimples Kaise Hatane Ke Upay/Tarika |Face Se Pimples Kaise Hataye/ hatane ke upaye | face se dane hatane ka gharelu upaye | फेस से दाने हटाने के घरेलू उपाय 

चेहरे पर अनचाहे दाने ना केवल  हमारे चेहरे की सुन्दरता तो छीतन है बल्कि हमारे व्यक्तित्व को भी बदसूरती प्रदान करते है  जिससे आमतौर पर हमारा करियर प्रभावित होता है लेकिन आप सभी युवक – युवतियो जो कि, जवान – जहांन है और जीने के लिए पूरी जिन्दगी पडी हैं और इसीलिए आपको इस समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बतायेगे कि, चेहरे के दाने कैसे हटाए?

हमारी युवतियो जो कि, स्वाभाविक तौर पर सुन्दर, आकर्षक और मन – भावक दिखना चहती है लेकिन चेहर के दाने ना केवल उनकी सुन्दरता को बदसूरती प्रदान करते है बल्कि उनसे उनके सुन्दर दिखने के अधिकार को छिनती है लेकिन हमारा यह आर्टिकल ना केवल आपको आपके सुनदर दिखने का अधिकार प्रदान करेगे बल्कि आपको बेदाग चेहरा भी प्रदान करेगा आप हक से सुन्दर, आकर्षक और स्मार्ट दिख सकें।

चेहरे के दाने कैसे हटाए

अन्त, हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जरुरी है जिसमे हम आपको विस्तार से चेहरे के दाने कैसे हटाए के  सभी संभव उपायो के बारे में बतायेगे ताकि आप इन तरीको की मदद से जल्द से जल्द अपने – अपने चेहरे के दानो को हटा सकें औऱ एक सुन्दर चेहरा प्राप्त कर सकें।

चेहरे पर आने वाले मुहांसो // दानो को कैसे रोकें?

  1. दिन में कम से कम 2 बार अपने चेहरे को साफ पानी से धोयें,
  2. आयुर्वेदिक स्किन लोशन का प्रयोग करें,
  3. तेल युक्त लोशन के प्रयोग से बचें आदि।

चेहरे के दाने कैसे हटाए – 100 प्रतिशत कारगर घरेलू उपाये?

हल्दी, नींबू व मुल्तानी मिट्टी के पैक से हटायें चेहरे  के दाने

  • चेहर पर आने वाले दानो को रोकने के लिए या फिर चेहरे में ही घर बना चुके दानो के हटाने के लिए आप सभी युवक – युवतियां हल्दी, नींबू व मुल्तानी मिट्टी  के पैका प्रयोग कर सकते है जिससे लगातार प्रयोग से निश्चित तौर पर आपको बेदाग चेहरा प्राप्त होगा और आपके चेहरे की त्वचा के स्वास्थ्य का भी विकास होगा।

Read: डार्क सर्कल हटाने के उपाय

डिस्प्रिन  को क्रम करके लगायें

  • चेहरे के दाग  को हटाने के लिए आप डिस्प्रिन की गोली को प्रयोग कर सकते है जिसमे आपको भारी मात्रा में, सैलिसाइक्लिक एसिड प्राप्त होता है जिससे ना केवल आपके चेहरे के दाने दूर होते है बल्कि आपके चेहरे की त्वचा में भी निखार आता   हैं,
  • इस विध के प्रयोग के लिए सबसे पहले आपको डिस्प्रिन की कुछ गोलियो को लेना होगा और इसका क्रश करके पानी मे, मिलाना होगा और इसी पानी से अपने चेहरे को हल्के हाथ से धोऩा होगा और ऐसा लगातार करने से आपको निश्चित तौर पर चेहरे के दानो से मुक्ति मिलेगी।

स्किन विशेषज्ञ से परामर्श लें

  • अपने चेहरे को दानो को हटाने के लिए आप किसी भी स्किन विशेषज्ञ से ईलाज करवा सकते है ताकि आपके चेहरे के दाने बढ़ने के बजायें जल्द से जल्द समाप्त हो जाये और आपको एक सुन्दर चेहरा प्राप्त हो सकें।

अन्य तरीके

  • चेहरे के दानो को हटाने के लिए आप क्लिनीकल ट्रीटमेंट ले सकते हैं,
  • विटामिन – ए और एटीं – बायटीक का प्रयोग कर सकते है,
  • चेहरे के दानो को हटान के लिए लेजर थैरेपी का प्रयोग कर सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताया कि, आप अपने चेहरे के दानो को कैसे हटा सकते है औऱ सुन्दर चेहरा प्राप्त कर सकते है।

चेहरे के दाने को हटाने के कारगर उपाय क्या है?

  1. धूप में निकलने से बचें,
  2. लम्बे समय तक धूप में ना रहें,
  3. लम्बे समय चेहरे पर पसीना ना रहने दें,
  4. समय – समय पर चेहरे को साफ पानी से धोते रहें,
  5. अपने खान – पान का ख्याल रखें,
  6. अत्यधिक तेल – युक्त खाने से परहेज करें और
  7. नियमित तौर पर योगा करें आदि।

Read: सांवले रंग को गोरा कैसे करें

चेहरे  पर दाने आना एक सामान्य लेकिन घातक समस्या है जिसे नजर – अंदाज करना केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि आपके प्रोफेशनल जीवन के लिए भी घातक हो सकता है और इसीलिए हमने आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताया कि, आप अपने चेहर के दाने कैसे हटायें ताकि आप उन तरीको का प्रयोग करके अपने चेहरे के दानो को हटा सकें औऱ एक सुन्दर, आकर्षक व मन – भावक चेहरा प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इस लाइक, शेयर व कमें करें ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए समय – समय पर लाते रहें औऱ आपके चेहरे की  सुन्दरता में चार – चांद लगाते रहें।

Leave a Comment