घर पर फेशियल कैसे करें? | Ghar Par Facial Kaise Kare In Hindi

घर पर फेशियल कैसे करें?

घर पर फेशियल कैसे करें? |  घर पर गोल्ड फेशियल कैसे करें? | सर्दियों में घर पर फेशियल कैसे करें? |  चेहरे पर फेशियल करने से क्या होता है? | बेसन से फेशियल कैसे करें? | दही से फेशियल कैसे करें? | ghar par facial karne ka tarika

क्या आप भी हर महिने अपने चेहरे पर निखार और ताजगी लाने के लिए ब्यूटी पार्लर्स मे ढेरो रुपया खर्च करती है  तो हमारा यह आर्टिकल ना केवल आपके इन रुपयो की बचत करेगा बल्कि आपके चेहरे को चमचमाती सुन्दरता के साथ ही साथ चेहरे को तरो – ताजा भी बनायेगा क्योंकि हम इस आर्टिकल म, आपको विस्तार से बतायेगे कि,ghar par facial kaise kare?

इस आर्टिकल में, हम आपको यही नहीं बतायेगे कि, फेशियल कैसे करें? बल्कि हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से फेशियल से होने वाले लाभों व नुकसानो के बारे मे बतायेगे ताकि आप सभी अपने विवेक का प्रयोग करते हुए उनका लाभ प्राप्त कर सके और अपने चेहरे को सुन्दरता व निखार प्रदान कर सकें।

अन्त, हमारा यह आर्टिकल चेहरे की सुन्दरता पर आधारित होने वाला है और इसीलिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना चाहिए ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

ghar par facial kaise kare in hindi

स्टेप बाय स्टेप – घर पर फेशियल कैसे करें?

घर पर फेशियल कैसे करें

आइए अब हम, आप सभी स्टेप बाय स्टेप करके बताते है कि, घर पर फेशियल कैसे करें? जो कि, इस प्रकार से हैं –

पहला स्टेप

  • फेशियल की प्रक्रिया को शुरु करने से पहले अपने बालो को किसी मुलायम व सुखद अहसास प्रदान करने वाले रबर बैंड या फिर क्लिप से बांध लें ताकि फेशियल के दौरान आपके बाल आपको तंग ना करें।

दूसरा स्टेप

  • फेशियल के इस दूसरे स्टेप मे आपको अपने चेहरे की गहारई से सफाई करनी होगी ताकि आपको फेशियल का पूरा – पूरा लाभ मिल सकें।

तीसरा स्टेप

  • अब आपके अपने चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए स्क्रबिंग करना होगा जिसके लिए आप इन विधियो का प्रयोग कर सकते है जैसे कि –
  1. 1 छोटा चम्मच शक्कर, शहद व दूध मिलाकर इसका एक मिश्रण तैयार करना होगा औऱ इस मिश्रण का चेहरे पर हल्के से मसाज करना होगा,
  2. 1 छोटा चम्मच पीसा हुआ बादाम, शहद व 1 छोटा चम्मच पानी मिलाकर इसका मिश्रण तैयार करे और इसी मिश्रण से अपने चेहरे की हल्के हाथो से मसाज करें आदि।

चौथा स्टेप

  • अब आपको चेहरे के फेशियल के लिए स्क्रबिंग मसाज करनी होगी जिसकी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –
  1. 2 चम्मच शहद,
  2. 2 चम्मत ऐलोवेरा जेल औऱ
  3. 2 विटामिन ई के कैप्सुल मिलाकर इसका एक मिश्रण तैयार करें और इस मिश्रण से आप अपने चेहरे के कोने – कोने की हल्के हाथो से मसाज करें।

पांचवा स्टेप

  • फेशियल मसाज करने के बाद आपको अपने चेहरे की त्वचा को स्टीम देना होगा जिसके लिए आपको एक खुले बर्तन मे पानी को गर्म करना होगा और अब आपको अपने सिर के ऊपर से गम्च्छे या तौलिये से अपने सिर को ढ़कते हुए उस गर्म बर्तन को पूरा ढक देना होगा ताकि आपको पूरा भाव अर्थात् स्टीम मिल सकें इसके बाद आपको अपने चेहरे की त्वचा को थपथपाते हुए सुखा लेना होगा।

छठा स्टेप

  • अब आपको अपने चेहरे को रोम – छिद्रो को खोलकर उनमे स्थिति गंदगी को बाहर निकालने के लिए फैशघ मास्क लगाना होगा,
  • अलग – अलग प्रकार के त्वचा के लिए आप इन फैश मास्क का प्रयोग कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
  1. सूखी त्वचा के लि आपको 1 ताजा केले को अच्छे से मसल कर 1 चम्मच शहद के साथ मिलाकर इसका फैस मास्क बनाना होगा,
  2. यदि आपकी त्वचा तेलीय अर्थात् चिपचिपी है तो इसके लिए आपको 1 चम्मच कॉस्मेटिक क्ले को 1 चम्मच शहद मे मिलाकर चेहरे पर लगाना होगा और
  3. अन्त मे, यदि आपकी त्वचा सूखी और चिपचिपी दोनो है तो उस स्थिति मे आपको 1 बड़े चम्मच ऐलोवेरो जेल को 1 बड़े चम्मच शहद मे मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना होगा आदि।

सांतवा स्टेप

  • फैश मास्क के बाद आपको अपने चेहरे पर टोनर लगाना होगा जिसे बनाने की विधि कुछ इस प्रकार से है –
  1. 1 टेबल स्पून सेब का सिरका लें,
  2. अब इसमे आप 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल और 1 बडा चम्मज पानी लें और मिलायें।

आंठवा स्टेप

  • अन्त मे, आपको उपरोक्त बनाये गये टोनर को हल्के हाथो से अपने चेहरे पर लगाना होगा और और इसके बाद आपको मॉश्चराईजर को लगाना होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको स्टेप बाय स्टेप करके बताया कि, आप कैसे अपने घर पर ही अपना फेशियल कर सकते है और अपने चेहरो के निखार दे सकते है।

Read More: Ghar Par Face Wash Kaise Banaye | घर पर Natural फेस वाश कैसे बनाएं

 फेशियल लगाने से होने वाले फायदे क्या है

फेशियल लगाने से आपको कई प्रकार के फायदे मिलते है जैसे कि –

  1. फेशियल आपके चेहरे की क्लीनजिंग, मॉश्चराईजिंग और टोन प्रदान करता है,
  2. त्वचा मे चमक और निखार लाता है,
  3. त्वचा की कोशिकाओं को स्वस्थ बनाता है,
  4. त्वचा के छिद्रो को साफ करता है,
  5. त्वचा के भीतर ब्लड सर्कक्युलेशन मे सुधार करता है,
  6. त्वचा के भीतर खिचांव उत्पन्न करता है जिससे बोल्ड नजर आते है आदि।

फेशिय़ल लगाने से होने वाले नुकसान क्या है

चेहरे पर फेशियल लगाने से कुछ नुकसान भी होते है जैसे कि –

  1. चेहरे की त्वचा अत्यधिक लालिमा युक्त हो जाती है,
  2. चेहरे की त्वचा पर बैक्टीरिया लगने का डर रहता है,
  3. फेशियल के दौरान चेहरे के कटने का डर रहता है आदि।

अन्त इस प्रकार हमने आपको विस्तार से फेशियल से होने वाले फायदो व नुकसानो के बारे मे बताया ताकि आप अपने विवेक के अनुसार इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अपने इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल फेशियल से होने वाले फायदो के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको फेशियल से होने वाले नुकसानो के बारे मे बताया व साथ ही साथ हमने आपको विस्तार से स्टेप बाय स्टेप करके बताया कि, घर पर फेशियल कैसे करें? ताकि आप इसे घर पर ही बना सके और अपने चेहरे को निखार प्रदान कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read More:डैंड्रफ दूर करने के घरेलू उपाय | Dandruff Dur Karne Ke Gharelu Upay

Leave a Comment