मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान | Multani Mitti का प्रयोग कैसे करें

मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान

मुल्तानी मिट्टी के फायदे बालों और चेहरे के लिए | multani mitti ke fayde aur nuksan | मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान | Multani Mitti का प्रयोग कैसे करें 

 क्या आप भी सुन्दर, आकर्षक और स्मार्ट दिखना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जो कि, ना केवल आपको सुन्दर बनायेगा बल्कि आपको आकर्षक और स्मार्टनेस भी प्रदान करेगा क्योंकि हम, अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से multani mitti ke fayde in hindi में प्रदान करेगे।

आजकल की दौड़ – भाग वाली जिन्दगी और तेजी से बढ़ते पर्यावरणीय प्रदूषण से दुष्प्रभावित होते चेहरे, त्वचा, हमारी सुन्दरता और स्मार्टनेस कहीं ना नहीं हमारे भीतर नकारात्मकता पैदा करने लगती है लेकिन आप बिलकुल सकारात्मकता के साथ ना केवल सुन्दर दिखे बल्कि लोगो पर अपने आकर्षण का जादू चलाकर स्मार्ट कहलाये इसके लिए हम, आपको multani mitti ke fayde की पूरी जानकारी आपको प्रदान करेगे।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान

Multani Mitti ke Fayde In Hindi

आइए अब हम, आपको विस्तार से multani mitti ke fayde  के जानकारी प्रदान करे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • चेहरे की त्वचा और सुन्दरता के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी
  • हम, आपको बताना चाहते है कि, यदि आपके चेहरे पर भी प्रदूषण की एक मोटी परत जम गई जो कि, फैश वॉस, साबुन या अन्य चीजो से नहीं हटती है तो आप multani mitti का प्रयोग कर सकते है जिससे आपकी यह समस्या बिलकुल समाप्त हो जायेगी,
  • यदि आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और चन्दन मिलाकर एक लेप / पेस्ट तैयार कर ले और इसे लगभग 10 से लेकर 15 मिनट तक आप अपने चेहरे पर लगाये फिर ताजे पानी से धो ले और ऐसा कुछ दिन करें तो आपके चेहरे को प्राकृतिक सुन्दरता की प्राप्ति होगी,
  • यदि आप अपने चेहरे के डेड स्किन्स को हटाना चाहते है तो उसमें में भी आपको multani mitti का असरदार फायदा मिलेगा,
  • मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाकर आप अपने चेहरे के मुंहासो से मुक्ति पा सकते है,
  • मुल्तानी मिट्टी का लेप आपके चेहरे कि त्वचा को स्वस्थ, सुन्दरता और आकर्षक लुक प्रदान करती है,
  • यदि आप मुल्तानी मिट्टी में अंडा, गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण करके एक पेस्ट बनाते है और उसे 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाते है तो इससे आपके चेहरे की लटकती त्वचा टाईट होगी और जवान – जहांन नजर आयेगे,
  • चेहरे पर जलने के निशानो को हटाने में भी आप मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते है,

इसे भी पढ़े जानिए सेंधा नमक के फायदे और नुकसान

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

  • चेहरी की चमक को बढ़ाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस, चन्दन, हल्दी पाऊडर मिलाये और हफ्ते में दो बार लगायें आपको निश्चित तौर पर चेहरे पर चमक प्राप्त होगी आदि।
  • मुल्तानी मिट्टी से मिलता है बालो को नया जीवनदान
  • अपने बालो से रुसी की समस्या को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में नीबूं का रस, मेथी के दाने आदि का पेस्ट बनाकर लगाते है और आधे घंटे बाद उसे धो लेते है तो आपको बालो के रुसी से मुक्ति मिलेगी और आपके बाल चमकने लगेगे,
  • यदि आपको भी सार्वजनिक जगहो पर जुओं की वजह से अपना सिर खुजाने में शर्मिदंगी महसूस होती है तो आप मुल्तानी मिट्टी का पैक बनाकर बालो पर लगा सकते है जिससे आपको काफी लाभ होगा,
  • मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर उसका पेस्ट बनाने से आपको रुखे बालो से मुक्ति मिलेगी,
  • बालो की मजबूती के लिए भी आप मुल्तानी मिट्टी का लेप लगा सकते है,
  • बालो को प्राकृतिक काला और स्वस्थ बनाने के लिए भी आप मुल्तानी मिट्टी का पैक लगा सकती है आदि।
  • आपकी स्वस्थ सेहत का राज है मुल्तानी मिट्टी

इसे भी पढ़े White बालों को रोकने का घरेलू इलाज

मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कैसे करें

  • मुल्तानी मिट्टी का पैक पूरे शरीर पर 15 मिनट लगाकर उसे ताजे पानी से धोने पर आपके शरीर के रक्त  – प्रवाह में सुधार होता है,
  • गर्मी के दिनो में आप प्राकृतिक शीतलता प्राप्त करने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का पैसा लगा सकते है,
  • शरीर पर लगे किसी भी प्रकार के चोट को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का पैक लगा सकते है और
  • मानसिक शांति की प्राप्ति के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का पैक लगा सकते है जिससे आपको तनाव, दबाव व व्याकुलता से मुक्ति मिलेगी आदि।
  • अत्यधिक प्रयोग से मुल्तानी मिट्टी से नुकसान भी हो सकता है
  • ठंड के मौसम में मुल्तान मिट्टी के प्रयोग से आपको नुकतान पहुंच सकता है,
  • यदि आप मुल्तानी मिट्टी का फैश पैक लगाने के दौरान इसके कुछ कण आपके पेट में चले जाते है तो आपको पथरी की समस्या हो सकती है और
  • मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग आपको सप्ताह में केवल 2 बार ही करना चाहिए आदि।

मुल्तानी मिट्टी के नुकसान 

  • रूखी त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे रूखी त्वचा और भी रूखी हो जाएगी।
  • मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए।
  • मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के बाद हमेशा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे हमारी त्वचा में नमी बनी रहती है।
  • मुल्तानी मिट्टी खाने से हो सकती है किडनी स्टोन
  • गर्मियों में हमेशा मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसका असर ठंडा होता है।

अन्त, इस प्रकार हमने अपने सभी पाठको को विस्तार से multani mitti ke fayde in hindi में प्रदान किये  ताकि आप सभी गुणकारी व असरदार मुल्तानी मिट्टी का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें और अपने चेहरे को प्राकृतिक सुन्दरता और निखार देकर अपने भीतर आत्मविश्वास का जबरदस्त सृजन कर सकें।

Leave a Comment