सांवले रंग को गोरा कैसे करें | Sawle Rang को निखारने के 5 घरेलू नुस्खे

सांवले रंग को गोरा कैसे करें?

Sawle Rang Ko Gora Kaise Kare/Karne Ka Tarika/Upaye | sawle rang ko gora karne ke gharelu upay in Hindi

सांवले रंग को गोरा कैसे करें :  हम, अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी पाठको, युवाओँ व खासकर युवतियो का स्वागत करते हुए आपको विशेषकर आज कल हर किसी की एक सामान्य समस्या के बारे में बतायेगे अर्थात् हम आपको बतायेगे कि, सांवले रंग को गोरा कैसे करें?

आपको बता दें कि, आज कर प्रदूषण की वजह से हमारी त्वचा रंग ना केवल काला पड़ जाता है बल्कि  हमें त्वचा संबंधी अनेको प्रकार के रोगो का भी सामना करना पड़ता है लेकिन हम  आपकी त्वचा का रंग इससे दुष्प्रभावित ना हो इसके लिए हम आपको विस्तार से इस आर्टिकल मे, बतायेगे कि, सांवले रंग को गोरा कैसे करें?

हम आपको विस्तार से इस आर्टिकल में, अपने सांवले रंग को गोरा करने के लिए अनेको घरेलु उपायो के बारे बतायेगे ताकि आप सभी इन सभी उपायो को अपनाकर अपने – अपने सांवले रंग को गोरा कर सकें और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

सांवले रंग को गोरा कैसे करें?

आइए अब हम आपको विस्तार से संवाले रंग को गोरा करने के सभी संभव उपायो के बारे में बतायेगे जिन्हे अपनाकर ना केवल आप अपने सांवले रंग को गोरा कर सकते है बल्कि एक निखरी हुआ त्वचा प्राप्त कर कर सकते जिसके सभी संभव घरेलू उपाय इस प्रकार से हैं –

1.बेसन व दही का लेप लगायें

Sawle Rang Ko Gora Karne Ka Tarika

  • अपने सांवले रंग की त्वचा को ठीक करने के लिए आप सभी बेसन व दही से लेप का प्रयोग कर सकते है जिसके लिए आपको 2 चम्मच बेसन व 1 चम्मद दही को लेकर एक अच्छा सा पेस्ट बनाना होगा और इसके बाद आपको इसे अपनी सांवली त्वचा पर लगाना होगा और पूरे 30 मिनटे के बाद आपको साफ व ताजा पानी से अपनी त्वचा को धो लेना होगा।
  • ऐसा नियमित करने से निश्चित तौर पर आपकी सांवली रंग की त्वचा गोरी हो जायेगी।

गर्दन का कालापन कैसे दूर करें 

2.पपीते व नींबू के रस का पेस्ट लगायें

सांवले रंग को गोरा कैसे करें

  • अपन सांवली त्वचा को गोरा करने लिए आप सभी पाठक पपीते की कुछ फांको को लेकर उसे मैश कर लीजिए और इसमें नींबू के रस को मिला दीजिए और इसका एक पेस्ट तैयार कर लीजिए,
  • अब आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग पूरे 15 से लेकर 20 मिनट तक लगा रहने देना होगा और
  • अन्त मे, आपको साफ पानी से धो लेना होगा व इसके लगातार प्रयोग से निश्चित तौर पर आपको गोरी त्वचा प्राप्त होगी।

3.शहद व नींबू के रस का पेस्ट लगायें

  • शहद अति गुणकारी होता है और नीबूं का रस उससे भी अधिक गुणकारी होता है और इन दोनो के मिश्रण से आपके सांवली त्वचा में निखार और चमक आती है,
  • इसीलिए अपनी सांवली त्वचा को गोरा बनाने के लिए आप 1 चम्मच शहद मे, कुछ नीबूं के रस को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें,
  • इसके बाद आपको इसे अपने चेहरे पर या फिर अपनी सांवली त्वचा पर 10 से लेकर 15 मिनट तक लगाये रखना होगा और
  • अन्त मे, यदि आप सप्ताह में 1 बार भी ऐसा करते है तो आपको निश्चित तौर पर आपकी सांवली त्वचा की जगह आपको गोरी त्वचा प्राप्त होगी।

4.हल्दी व दही का लेप का प्रयोग करें

  • सांवली पड़ चुकी त्वचा को फिर से गोरा करने के लिए आपको आधा चम्मच हल्ती पाऊडर और 1 चम्मच दही लेना होगा,
  • इसका एक पेस्ट बनाना होगा,
  • पेस्ट बनाने के बाद आपको इसे अपने चेहरे पर लगाना होगा और
  • अन्त मे, आपको 10 से लेकर 15 मिनट के बाद इस पेस्ट को धो लेना होगा औऱ सप्ताह में 2 बार करने से आपको आपकी त्वचा मे, काफी सुधार दिखाई देगा।

क्या आप भी है Dry Skin से परेशान…. तो आजमाएं 5 असरदायक घरेलू नुस्खे

4.ऐलोवेरा जेल का प्रयोग करें

Sawle Rang Ko Gora Karne Ka Upaye

  • सांवली त्वचा को निखारने और गोरा बनाने मे ऐलोवेरो को रामबाण ईलाज माना जाता है,
  • अपनी सांवली त्वचा को गोरा बनाने क लिए आपको ऐलोवेरा जेल लेना होगा और अपने चेहरे पर अच्छे से लगाना होगा जैसे की मसाज किया जाता है औऱ
  • कुछ समय बाद धो लेना होगा जिससे आपको आपके चेहरे में ना केव ताजगी महसूस होगी बल्कि आपकी त्वाच में भई निखार आयेगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, सांवले रंग को गोरा कैसे करें? ताकि आप सभी जल्द से जल्द इन तरीको का प्रयोग करके अपने सांवली त्वचा को गौरा कर सकें।

अपनी त्वचा का ध्यान कैसे रखें?

  • अधिक समय तक धूप में ना रहें,
  • चेहरे की त्वचा के स्वास्थ्य हेतु सनस्क्रीन का प्रयोग करें,
  • धूर में चेहरे की सुरक्षा करें,
  • नियमित तौर पर स्कीन / त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें आदि।

आप सभी के सुन्दर दिखने की चाहत को पूरा करने के लिए हमने आपको विस्तार से  इस आर्टिकल में, ना केवल यह बताया कि, आप सांवले रंग को गोरा कैसे करें? बल्क आपको अपने चेहरे के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के बारे मे भी बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करें ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Leave a Comment