होठों को गुलाबी कैसे करें | Lips Ko Pink Kaise Kare | Best Tricks

Lips Pink Kaise Kare

होठों को लाल करने का तरीका | hoth ka kalapan kaise hataye | kale hotho ko lal kaise kare | होठों को गुलाबी कैसे करें 

Lips Ko Pink Karne Ka Tarika : एक सुन्दर व्यक्तित्व कौन नहीं चाहता है और उस पर यदि होठ गुलाबी हो जायें तो सोने पर सुहागा हो जाता है जिससे ना केवल हमारे व्यक्तित्व निखरता है बल्कि हमारे प्राकृतिक सुन्दरता में भी चार – चांद लग जाती है और हम चाहते है कि, आप भी अपने गुलाबी होठो के साथ सभी के दिलो पर अपनी हुकुमत कायम कर लें इसी लक्ष्य से हम आपको अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से “होठों को गुलाबी कैसे करें” के बारे में बतायेगे।

आपको बता दे कि, आजकल का पल – पल बदलता मौसम, प्रदूषण और असंयमित हमारी खान – पान की शैली ना केवल हमारे शरीर को काला व बदसूरत बनाती है बल्कि हमारे होठो की सुन्दरता को भी मलिनता में बदल देती है जिससे हमारा सामाजिक के साथ ही साथ निजी जीवन भी दुष्प्रभावित होता है।

होठों को गुलाबी कैसे करें

लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Lips Ko Pink Karne Ka Tarika बच्चों के होंठ गुलाबी कैसे करें?, लिप्स को लाल करने का तरीका?, लिप्स को पतला करने का तरीका? आदि के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Black Lips Ko Pink Kaise Kare

आइए अब हम आप सभी को विस्तार से कुछ बिंदुओँ की मदद से lips ko pink kaise kare  के बारे मे बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

नारियल तेल का प्रयोग करें

होठो के कालेपन को दूर करने के लिए आप सभी नारियल के तेल का प्रयोग कर सकते है जिसके प्रयोग की पूरी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. रोज रात को सोने से पहले आपको अपने होठो पर हल्के हाथो से नारियल तेल को लगाना होगा जिससे ना केवल आपको होठ मुलायम होंगे बल्कि आपके होठो की रंगत में भी सुधार होगा।

Read More:सर्दी जुकाम से नाक बंद है तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

बादाम तेल से दूर करें अपने होठो का कालापन

अपने होठो को कालेपन को दूर करने के लिए आप बादाम तेल का प्रयोग कर सकते है जिसे प्रयोग करने के पूरी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. अपने ऊंगलियो पर कुछ बूंद बादाम का तेल लें,
  2. इसके बाद आपको अपने होठ के काले हिस्से पर हल्के हाथो से मसाज करें और
  3. रात भर आपको अपने होठो पर तेल को लगा रहने दें जिससे निश्चित तौर पर आपको राहत मिलेगी।

नींबू व शहद के पेस्ट का प्रयोग करें

आप सभी अपने – अपने होठो को गुलाबी बनाने के लिए नींबू व शहद के पेस्ट का प्रयोग कर सकते है जिसके प्रयोग करने की पूरी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. थोड़ा का नीबूं का रस लीजिए,
  2. कुछ मात्रा में शहद लीजिए और
  3. अन्त में आपको इन्हें मिलाना होगा और हल्के मुलायम कपड़े से अपने होठो पर लगाना होगा और रात भर लगे रहने देना होगा आदि।

ग्लिसरीन के प्रयोग से होठो का चमक बढ़ायें

आप सभी ग्लिसरीन के प्रयोग से अपने – अपने होठो की चमक को बढ़ा सकते है जिसकी पूरी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. कुछ मात्रा में, ग्लिसरीन लें,
  2. साफ रुई लें और
  3. अन्त में, रुई की मदद से अपने होठो पर हल्के हाथो से ग्लिसरीन को लगायें और रात भर लगा रहने दें जिससे निश्चित तौर पर आपको काले होठो से मुक्ति मिलेगी।

Read More: पेट दर्द के घरेलू उपचार

होठ को गुलाबी करने के कुछ अन्य कारगर उपायें

  1. होठो को गुलाबी बनाने के लिए समय – समय पर ऐलोवेरा जेल का प्रयोग करें,
  2. सेब के सिरका मिले पानी में रुई डुबोकर उसे अपने होठो पर लगायें और नियमित तौर पर ऐसा करें जिससे आपको जल्द ही गुलाबी होठो की प्राप्ति होगी,
  3. बेकिंग सोडा से बने पैस्ट का प्रयोग करें जिससे आपको काले होठो से मुक्ति मिलेगी,
  4. ताजे लाल चुकन्दर से अपन होठो को रगड़े जिससे प्राकृतिक तौर पर आपके होठो की लाली बढ़ेगी,
  5. ताजे खीरे के जूस को फ्रीज में ठंडा करके होठो पर लगायें,
  6. अपने कालो होठो पर रुई को गुलाब जल में मिलाकर रगड़े,
  7. अनार के पीसे हुए बीजो व ठंडे मलाईदार दूध को मिलाकर एक पेस्ट बना सकें और इसे अपने होठो पर लगायें,
  8. गुलाब की पत्तियो को पीसकर उसे दुध में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें औऱ अपने होठो पर लगायें,
  9. स्ट्रॉबैरी, शहद व जैतून के तेल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करे और अपने होठो पर लगायें,
  10. ताजे दूध व हल्दी पाउडर के पेस्ट का प्रयोग करें
  11. ब्राउन शुगर / सफेद चीनी व जैतून के तेल से बने पेस्ट का प्रयोग करें,
  12. भरोसेमंद लिप वाम का प्रयोग करें,
  13. होठ विशेषज्ञ से मिले,
  14. हरी – पत्तेदार सब्जियो का सेवन करें,
  15. प्रदूषण से दूरी बनायें रखें
  16. हरे, लाल व पीले फलो के जूस का सेवन करें,
  17. होठो का नियमित तौर पर ख्याल रखें,
  18. चाय का सेवन कम करें,
  19. कॉफी का सेवन कम करें,
  20. तेलयुक्त खाद्य पदार्थो का सेवन कम करें,
  21. अत्यधिक मीठी चीजो का सेवन ना करें,
  22. चॉकलेट का सेवन कम करें,
  23. व्यायाम करें,
  24. हल्का ठंडा पानी पियें
  25. बादाम तेल व नींबू के रस को मिलायें औऱ अपने होठो पर लगायें व लगा ही रहने दें और
  26. ताजी धनिया के पत्तो से बना पेस्ट तैयार करें औऱ अपने होठो पर लगायें आदि।

गुलाबी होंठों के लिए घर पर बनाएं अपना लिप स्क्रब

  • 1 बड़ा चम्मच चीनी और 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल और वैसलीन के मिश्रण से अपने होठों की मालिश करें और सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं और 1-2 मिनट मालिश करें और फिर धोलें  ये आप के लिप्स को गुलाबी करने म आपकी हेल्प करे गा |
  • 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध 1\2 बड़ा चम्मच शहद 1\2 चम्मच नींबू का रस का पेस्ट बनाएं और फिर अपने होठों पर लगाएं यह घर पर आपके होंठों के कालेपन को कम करने में मदद करता है |

Read More: खांसी का घरेलू इलाज 

आपकी सुन्दरता और ऩिखरे होठो पर केंद्रीत अपने इस आर्टिकल में, हमने आपको विस्तार से ना केवल “होठों को गुलाबी कैसे करें” बताया बल्कि आपको इसे लगाने व बनाने का पूरा तरीका भी बताया ताकि आप इन उपायो का प्रयोग करके ना केवल अपने होठो को गुलाबी कर सकें बल्कि अपने सुन्दरता में भी निखार ला सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेट जरुर करें।

Leave a Comment