दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय | Beard Ko Kaise Ghana Kare In Hindi

दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय

दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय | Beard Ko Kaise Ghana Kare In Hindi/Badhaye/Ugaye | Shave Ko Ghana Kaise Kare In Hindi

आजकल धीरे – धीरे लम्बी, घनी व काली दाढी का चलन शुरु हो गया है जिसकी वजह से हमें कम आयु के युवा भी घनघोर दाढ़ी के साथ नजर आते है जिसे आजकल फैशल और ट्रैंड का नाम दिया है औऱ इसीलिए यदि आप भी अपने चेहरे पर घनी दाढ़ी चाहते है हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमे हम आपको विस्तार से दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय के बारे में बतायेगे।

आपको बता दें कि, लगातार बढ़ते प्रदूषण, असंयमित खान – पानी आदि की वजह से हमारे शरीर का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है जिसकी वजह से हमारे चेहरे पर हल्की या फिर कुछ – कुछ जगहो पर ही दाढ़ी आती है जिससे ना केवल हमारी बाहरी सुन्दरता प्रभावित होती है बल्कि हमारा आन्तरिक विश्वास भी घटता है और इसीलिए हम आपको विस्तार से इस आर्टिकल में, दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय के बारे में बतायेगे।

अन्त, आप सभी युवाओं को दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय जानने के लिए अन्त तक इस आर्टिकल को बेहद ध्यान के साथ पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय 2

Beard Ko Kaise Ghana Kare In Hindi

आइए अब हम आप सभी को विस्तार से दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय  के बारे में बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

आंवले का प्रयोग करें

दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय 3

  • ताजा आंवला लें और इसका रस प्राप्त करें,
  • अब इसे ताजे आवंले के रस से अपने चेहरे की हल्के हाथो सो मसाज करें और
  • अन्त में, इसे साफ पानी से धो लें जिससे कुछ ही समय में आपको असर देखने को मिलेगा।

समय – समय पर शेव करें

कई बार कुछ लोगो मे, दाढी धीरे- धीरे आती है और इसीलिए जल्दी व घनी दाढ़ी प्राप्त करने के लिए आपको नियमित तौर पर  शेविंग  करना चाहिए जिससे आपको जल्द ही अच्छी दाढ़ी की प्राप्ति होगी।

 नीबूं व दाल चीनी के पेस्ट का प्रयोग करें

Shave Badhane Ka Upay in Hindi

अपने दाढ़ी को बढ़ाने के लिए आप इस पेस्ट का प्रयोग कर सकते है जो कि, बेहद लाभदायक  सिद्ध होगा जिसे बनाने की पूरी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. ताजा नींबू लें,
  2. दाल – चीनी पाऊडर लें,
  3. और अन्त में, इसे अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और अपने होठो पर लगायें व 15 मिनट के बाद साफ बानी से धो लें जिससे आपको जल्द ही बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।

Read More: होठों को गुलाबी कैसे करें 

सरसो की पत्ती व आंवले के रस से बने पेस्ट का प्रयोग करें

लम्बी व काली दाढ़ी पाने के लिए आप इस पेस्ट का प्रयोग कर सकते है जिस बनाने की पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. ताजा सरसो की पत्ती लें और उसे पीस लें,
  2. ताजा आंवले का रस लें और
  3. अन्त में, इसे मिलाकर अपने चेहरे के दाढ़ी वाले हिस्से पर लगायें औऱ सप्ताह में दो – तीन बार इसका प्रयोग करें जिससे आपको बेहतर परिणामो की प्राप्ति होगी आदि।

ट्रिमींग का प्रयोग करें

लम्बी, घनी व काली दाढ़ी के लिए आपको चेहरे से अवांछित बालो को हटाना होगा जिसके लिए आप नियमित तौर पर ट्रिमींग का प्रयोग करें जिससे आपको जल्द ही बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।

Read More: कमर दर्द का कारण व घरेलु उपचार

बियर्ड आयल

  • 5 बूँद नींबू और 5 बूँद लैवेंडर का तेल 5 बूँद पुदीना और 2 बड़े चम्मच वाहक तेल (जैसे जैतून का तेल और नारियल का तेल) और नहाने से पहले अपनी दाढ़ी पर लगायें|
  • 15 मिली (ड्रॉपर टॉप के साथ)
    नीलगिरी की 12 बूंदें ,जुनिपर की 10 बूंदें ,पेटिटग्रेन की 8 बूंदें, आधा बादाम का तेल और आधा जोजोबा तेल के साथ ऊपर से चंदन की 8 बूंदें और 5 बूंदें दाढ़ी पर लगाएं और दाढ़ी के नीचे की त्वचा पर लगाएं|
  • DIY दाढ़ी का तेल नुस्खा : 1/2 औंस (14 ग्राम) आर्गन तेल, 1/4 औंस (7 ग्राम) जोजोबा तेल, 1/4 औंस (7 ग्राम) मीठा बादाम का तेल, लैवेंडर आवश्यक तेल की 7 बूंदें, मेंहदी की 5 बूंदें एसेंशियल ऑयल, सीडरवुड एसेंशियल ऑयल की 3 बूंदें और अपनी ब्रेड पर लगाएं|

Beard Ko Kaise Badhaye in Hindi

  • हरी – पत्तेदार सब्जियो का सेवन करें,
  • धूम्रपान व मदिरा का सेवन ना करें,
  • नियमित तौर पर व्यायाम करें,
  • संयम से परिपूर्ण जीवन जीयें,
  • तम्बाकू व सिगरेट का सेवन ना करें,
  • अरंडी के तेल का प्रयोग करें,
  • नारियल तेल का प्रयोग करें और
  • अन्त में, इससे संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श लें आदि।

अन्त, इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय के बारे मे बताया ताकि आप इन उपायो का प्रयोग करके काली, घनी दाढ़ी प्राप्त कर सकें।

आप सभी युवाओं के सुन्दरता पर आधारित अपने इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से दाढ़ी के बाल उगाने के उपाय के बारे में बताया ताकि आप इन सभी उपायो को अपना सकें औऱ अपने चेहरे की दाढ़ी को लम्बा, घना व काला बना सकें ताकि सुन्दरता में निखार आ सकें औऱ यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

अन्त, हमें उम्मीद है कि, आप सभी युवाओँ को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Read More: क्या आप भी है Dry Skin से परेशान…. तो आजमाएं 5 असरदायक घरेलू नुस्खे

Leave a Comment